देश

कृषि डिग्रियों का धंधा! मंत्री मीणा ने पकड़ा मेवाड़ यूनिवर्सिटी में फर्जीवाड़ा, FIR के निर्देश

चित्तौड़गढ़। राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को चित्तौड़गढ़ स्थित मेवाड़ विश्वविद्यालय में बड़े डिग्री फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करने का दावा किया है। बीकानेर के एक छात्र स्वतंत्र की शिकायत पर मंत्री ने अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण किया, जहां पाया गया कि विश्वविद्यालय में बिना उचित पढ़ाई और परीक्षा के ही डिप्लोमा और डिग्रियां बांटी जा रही हैं।

शिकायतकर्ता स्वतंत्र ने आरोप लगाया कि एजेंट ने 50 हजार रुपए लेकर उसे डिप्लोमा दिलाने का वादा किया था। विश्वविद्यालय में उसकी न तो कोई क्लास लगी और न ही परीक्षा में गंभीरता बरती गई। उसे कहा गया कि “कुछ भी लिख दो”, उत्तर पुस्तिका उसी के सामने जांची गई और मात्र दो दिन में उसे 62% अंकों के साथ डिप्लोमा दे दिया गया।

मंत्री की टीम द्वारा की गई जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। उत्तर पुस्तिकाओं में उत्तर अधूरे थे, कई जगहों पर नंबर नहीं चढ़ाए गए थे, कहीं परीक्षकों के हस्ताक्षर तक नहीं थे। मंत्री मीणा ने आरोप लगाया कि यह फर्जीवाड़ा सिर्फ डिप्लोमा तक सीमित नहीं है, बल्कि बीएससी हॉर्टिकल्चर और एग्रीकल्चर जैसे कोर्स में भी जारी है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय बिना ICAR (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) की मान्यता के ही ये कोर्स चला रहा है, जिनकी डिग्रियां शैक्षणिक और व्यावसायिक रूप से अमान्य हैं।

कृषि मंत्री ने यह भी खुलासा किया कि प्रदेश के 12 में से 8 विश्वविद्यालय और 32 में से 30 कृषि कॉलेज ICAR एक्रीडेशन के बिना संचालित हो रहे हैं। उन्होंने मौके पर ही परीक्षा नियंत्रक के कमरे को सील करने और विश्वविद्यालय के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने SOG द्वारा पूर्व में की गई जांच की प्रगति पर भी सवाल उठाए।

वहीं, मेवाड़ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. सी.डी. कुमावत ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि सभी प्रवेश नियमानुसार किए गए हैं और छात्रों को 40 दिन के वीडियो लेक्चर भी भेजे गए थे। उन्होंने तर्क दिया कि यह कोर्स केवल खाद-बीज की दुकान खोलने के लाइसेंस के लिए है, और सरकार को इसके स्वरूप पर स्पष्टता लानी चाहिए।

यह प्रकरण प्रदेश में डिग्री फर्जीवाड़े और शिक्षा व्यवस्था की गंभीर स्थिति को उजागर करता है, जिस पर अब उच्च स्तरीय जांच की मांग तेज हो गई है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button