देश

ड्रीमलाइनर में बिगड़ा सिस्टम, गर्मी में तड़पते रहे 200 से ज्यादा यात्री

नई दिल्ली। दिल्ली से सिंगापुर जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI2380 बुधवार रात अचानक तकनीकी खराबी का शिकार हो गई। बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान में 200 से अधिक यात्री करीब दो घंटे तक बैठे रहे, लेकिन इस दौरान एयर कंडीशनिंग सिस्टम और बिजली की सप्लाई पूरी तरह बंद रही।

गर्मी से बेहाल यात्री अखबार और मैगजीन को पंखे की तरह इस्तेमाल करते नजर आए। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो गया। एक यात्री, जो पीटीआई के पत्रकार भी हैं, ने बताया कि उन्हें बिना किसी स्पष्ट जानकारी के दो घंटे तक इंतजार कराया गया और फिर अचानक सभी को विमान से उतारकर टर्मिनल में भेज दिया गया।

यात्रियों ने आरोप लगाया कि न तो क्रू मेंबर्स ने तकनीकी खराबी की वजह बताई और न ही एयर इंडिया की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया। इससे यात्रियों में नाराजगी साफ तौर पर देखने को मिली।

यह घटना एक बार फिर एयर इंडिया की तकनीकी खामियों और यात्री सुविधा को लेकर सवाल खड़े करती है। सोशल मीडिया पर कई यात्रियों ने एयरलाइन से जवाबदेही और मुआवजे की मांग की है। अब देखना होगा कि एयर इंडिया इस पर क्या रुख अपनाती है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button