देश

मनी लॉन्ड्रिंग केस: अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स के प्रचार को लेकर ईडी ने उर्वशी रौतेला से पूछताछ की

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 16 सितम्बर को बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को अवैध ऑनलाइन सट्टेबाज़ी ऐप्स के प्रचार-प्रसार और उससे जुड़े वित्तीय लेन-देन के मामले में दिल्ली स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया।

मिमी चक्रवर्ती से भी पूछताछ

इससे पहले 15 सितम्बर को ईडी ने इसी मामले में बंगाली फिल्म अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती से भी पूछताछ की थी। एजेंसी ने उनसे 1×Bet और अन्य सट्टा ऐप्स के प्रमोशन से संबंधित सवाल किए।

टेक कंपनियों पर भी नजर

ईडी ने गूगल और मेटा को भी समन भेजा है। एजेंसी यह जांच कर रही है कि क्या इन कंपनियों ने जानबूझकर इन अवैध ऐप्स को प्रमोट किया और उनसे मुनाफा कमाया।

व्यापक जांच जारी

फिलहाल ईडी 1×Bet, Foreplay, Lotus65 सहित कई सट्टेबाज़ी ऐप्स की जांच कर रही है। इस मामले में दक्षिण भारत से लेकर बॉलीवुड, टॉलीवुड, क्रिकेट जगत, यूट्यूबर्स और कई सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के नाम सामने आए हैं। एजेंसी का कहना है कि वित्तीय अनियमितताओं और अवैध प्रमोशन में शामिल सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button