छत्तीसगढ़

मनरेगा, पीएम आवास, महतारी वंदन से लेकर जल जीवन मिशन तक सभी योजनाओं की गहन समीक्षा

जगदलपुर | उपमुख्यमंत्री एवं बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने शुक्रवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं और नवाचारों की गहन समीक्षा की। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि शराब या अन्य नशे की तस्करी में दो से अधिक बार पकड़े जाने वालों की संपत्ति जब्त करने की कानूनी कार्रवाई तत्काल शुरू की जाए। इसके साथ ही नशा उन्मूलन के लिए पुलिस विभाग, जनप्रतिनिधियों और दवा व्यापारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित करने को कहा।

श्री शर्मा ने जगदलपुर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शीघ्र ओपीडी सेवा शुरू करने के निर्देश दिए, ताकि आम जनता को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। राज्य और राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित ग्राम पंचायतों में कॉम्प्लेक्स निर्माण कर पंचायतों को स्वावलंबी बनाने का सुझाव भी उन्होंने दिया। पंचायत सचिवों को अविवादित बंटवारे के मामलों को रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए प्रशिक्षण देने, जनजागरूकता हेतु मुनादी और होर्डिंग लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने मिलेट्स और मक्का उत्पादक किसानों के लिए विपणन व्यवस्था सुदृढ़ करने, स्प्रिंकलर एवं योजनाओं से जोड़ने की बात कही। बैठक में पंचायत, गृह, स्वास्थ्य, वन, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, विद्युत, लोक निर्माण, शिक्षा, आदिम जाति, खाद्य, नगर निगम, उद्योग, सहकारिता, समाज कल्याण और श्रम विभागों की योजनाओं, उपलब्धियों और आगामी कार्ययोजनाओं की विस्तृत समीक्षा हुई।

उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित हो तथा अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचे। उन्होंने चेतावनी दी कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, महापौर संजय पांडेय, कलेक्टर हरिस एस., पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button