हाथी के हमले में ग्रामीण की दर्दनाक मौत, जंगल में ट्रैकर्स को मिली लाश, वन विभाग जांच में जुटा

रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां जंगली हाथी के हमले में एक ग्रामीण की जान चली गई। यह घटना शुक्रवार सुबह की है, जब बायसी गांव निवासी भगतराम राठिया (50 वर्ष) रोज की तरह जंगल की ओर गया था। तभी आमगांव बीट के 372 आरएफ क्षेत्र में उसकी अचानक एक हाथी से मुठभेड़ हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाथी ने भगतराम को अपनी सूंड से उठाकर कई बार ज़मीन पर पटका, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब हाथी ट्रैकर टीम जंगल में गश्त पर निकली तो उन्हें जंगल के भीतर एक शव पड़ा मिला। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी।
सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ के रेंजर और अन्य वन अमला मौके पर पहुंचा। शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन बाद में मृतक की शिनाख्त भगतराम राठिया के रूप में हुई। इसके बाद परिजनों को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना से गांव में शोक की लहर है और ग्रामीणों में हाथियों को लेकर भय का माहौल बना हुआ है।
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि इंसानों और वन्यजीवों के बीच संघर्ष कैसे रोका जाए। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों की आवाजाही पर निगरानी बढ़ाने और प्रभावित परिवार को उचित मुआवज़ा देने की मांग की है।