रायपुर

रेलवे का नया आदेश: अब ट्रेन रद्द होने की सूचना पहले मिलेगी, नहीं होगी अचानक की परेशानी

रायपुर, छत्तीसगढ़। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के अंतर्गत आने वाले विभिन्न सेक्शनों में मेंटेनेंस और विकास कार्यों के चलते ब्लॉकों के कारण ट्रेनों के अचानक रद्द होने की समस्या अब जल्द खत्म होने जा रही है। रेल प्रशासन ने यात्रियों की लगातार हो रही परेशानी को गंभीरता से लेते हुए ट्रेनों के कैंसिलेशन की स्थिति पहले से स्पष्ट करने का निर्णय लिया है।

अब जब भी किसी सेक्शन में ब्लॉक लिया जाएगा, उस समय किन-किन ट्रेनों को रद्द किया जाना है, इसकी जानकारी पहले से सार्वजनिक की जाएगी। इससे यात्री संबंधित तारीखों में उस ट्रेन में रिजर्वेशन कराने से बच सकेंगे और वैकल्पिक ट्रेनों की योजना बना सकेंगे।

रेलवे जीएम ने दिया भरोसा: बदलेगा व्यवस्थाओं का ढर्रा
शुक्रवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने दुर्ग रेलवे स्टेशन का दौरा किया और विभिन्न विकास कार्यों व सेक्शनों की प्रगति की समीक्षा की। यात्रियों की शिकायतों के मद्देनजर उन्होंने कहा,
“अब जिस सेक्शन में ब्लॉक लेने का प्लान बनेगा, उसी समय स्पष्ट कर दिया जाएगा कि कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द रहेंगी। यात्रियों को पहले ही सूचना मिल जाएगी, जिससे वे अन्य विकल्पों की योजना बना सकें।”

एक साल में 800 से अधिक ट्रेनें हुईं रद्द
पिछले एक साल के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत विभिन्न सेक्शनों में लिए गए ब्लॉकों के कारण 800 से अधिक ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। इंटरलॉकिंग, तीसरी और चौथी लाइन जैसे कार्यों के लिए समय-समय पर बड़े पैमाने पर ट्रैफिक ब्लॉक लिए गए, जिसके कारण यात्रियों को बिना पूर्व सूचना के ही यात्रा रद्द करनी पड़ी या अन्य ट्रेनों में सीटें न मिलने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

अब मिलेगा यात्रा का वैकल्पिक विकल्प
रेलवे द्वारा ट्रेनों के कैंसिलेशन की पूर्व सूचना उपलब्ध कराए जाने से यात्रियों को न केवल यात्रा की योजना बनाने में आसानी होगी, बल्कि वे समय रहते दूसरे ट्रेनों में आरक्षण भी कर सकेंगे।

रेल प्रशासन की यह पहल रेल यात्रियों के लिए एक राहतभरी खबर है और आने वाले समय में यात्रा व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और यात्रियों के अनुकूल बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button