ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर सख्ती, किराए में बढ़ोतरी; रेलवे का नया प्लान लागू

नई दिल्ली। रेलवे ने एक ओर जहां ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग में हो रही धांधली पर सख्त रवैया अपनाया है, वहीं दूसरी ओर यात्रियों की जेब पर असर डालने वाला बड़ा फैसला भी लिया है। रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से नया किराया टैरिफ लागू करने की घोषणा की है, जिसके तहत कई श्रेणियों में किराए में बढ़ोतरी की गई है।
किन यात्रियों पर पड़ेगा असर?
रेलवे के नए टैरिफ के अनुसार:
- सामान्य द्वितीय श्रेणी (Non-AC) में 500 किमी तक की यात्रा पर कोई वृद्धि नहीं की गई है।
- लेकिन 500 किमी से अधिक दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब प्रति किमी आधा पैसा ज्यादा देना होगा।
- मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों (Non-AC) में यात्रा करने पर अब प्रति किमी 1 पैसा अधिक चुकाना होगा।
एसी क्लास के यात्रियों को सबसे ज्यादा झटका लगा है, क्योंकि इसमें अब प्रति किमी 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
किसे मिली राहत?
- शहरी ट्रेनों (लोकल ट्रेनों) के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे दैनिक यात्रियों को राहत मिली है।
- मासिक सीजन टिकट की दरें भी यथावत रहेंगी।
कन्फर्म सीट का चार्ट अब 24 घंटे पहले
रेलवे ने टिकट बुकिंग प्रक्रिया में भी बदलाव किया है। अब तक यात्रियों को ट्रेन चलने से 4 घंटे पहले तक ही कन्फर्म टिकट की जानकारी मिलती थी। लेकिन अब रेलवे नई प्रणाली पर काम कर रहा है, जिसके तहत यात्रा से 24 घंटे पहले ही कन्फर्म सीटों की सूची (चार्ट) जारी कर दी जाएगी। इससे यात्रियों को यात्रा की योजना बेहतर ढंग से बनाने में सहायता मिलेगी।