बलौदाबाजार

खेल मंत्री ने निर्माणाधीन सिंथेटिक एथलीट ट्रैक एवं इंडोर कॉम्प्लेक्स का किया निरीक्षण बलौदाबाजार, 29 जुलाई 2025/राजस्व, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में निर्माणाधीन 8 लेन सिंथेटिक एथलीट ट्रैक एवं इंडोर कॉम्प्लेक्स कार्य का निरीक्षण किया। मंत्री श्री वर्मा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्य की उत्कृष्ट गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ ट्रैक एवं इंडोर कॉम्प्लेक्स का ड्राईंग-डिजाइन का बोर्ड मेन रोड में शीघ्र ही लगाने के निर्देश दिये ताकि आम जनता को पता चले कि जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान मुहैया कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि अब हमारे जिले में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी हेतु खिलाड़ियों को मैदान उपलब्ध हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय में 9.50 करोड़ रूपए की लागत से सिंथेटिक एथलीट ट्रैक और 15 करोड़ रूपए की लागत से मल्टीपरपज हॉल का निर्माण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुलोचना यादव, एसडीएम अमित गुप्ता, खेल अधिकारी प्रीति बंछोर बिजौरा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

बलौदाबाजार | राजस्व, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  टंकराम वर्मा ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में निर्माणाधीन 8 लेन सिंथेटिक एथलीट ट्रैक एवं इंडोर कॉम्प्लेक्स कार्य का निरीक्षण किया।

मंत्री श्री वर्मा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्य की उत्कृष्ट गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ ट्रैक एवं इंडोर कॉम्प्लेक्स का ड्राईंग-डिजाइन का बोर्ड मेन रोड में शीघ्र ही लगाने के निर्देश दिये ताकि आम जनता को पता चले कि जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान मुहैया कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि अब हमारे जिले में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी हेतु खिलाड़ियों को मैदान उपलब्ध हो सकेगा।

उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय में 9.50 करोड़ रूपए की लागत से सिंथेटिक एथलीट ट्रैक और 15 करोड़ रूपए की लागत से मल्टीपरपज हॉल का निर्माण किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुलोचना यादव, एसडीएम अमित गुप्ता, खेल अधिकारी प्रीति बंछोर बिजौरा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button