छत्तीसगढ़

सरगुजा पुलिस का बड़ा खुलासा: काम के बहाने ले जाकर युवती को 1 लाख में बेचा, 7 मानव तस्कर गिरफ्तार

सरगुजा, । आदिवासी अंचल में मानव तस्करी की शर्मनाक सच्चाई एक बार फिर उजागर हुई है। सरगुजा पुलिस ने एक ऐसी तस्करी गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो गरीब और भोली-भाली लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर झांसा देकर बेचने का घिनौना धंधा चला रहा था। पुलिस ने इस गिरोह में शामिल कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार अंतर्राज्यीय आरोपी और दो महिलाएं भी शामिल हैं।

यह पूरा मामला मणिपुर थाना क्षेत्र की एक युवती से जुड़ा है, जिसे काम दिलाने का झांसा देकर उत्तर प्रदेश ले जाया गया और वहां 1 लाख रुपये में बेच दिया गया। गिरोह की महिला सदस्यों ने युवती की मां और परिजन बनकर उसकी जबरन शादी भी करवाई।

परिजनों की शिकायत पर सरगुजा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश से पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया और उसे उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

लगातार सामने आ रहे हैं तस्करी के मामले

सरगुजा संभाग, जो कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, वहां मानव तस्करी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इस मामले ने एक बार फिर प्रशासन और समाज को झकझोर कर रख दिया है। सरगुजा पुलिस की यह कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन इस दिशा में स्थायी समाधान के लिए स्थानीय जागरूकता, सख्त निगरानी और प्रभावी पुनर्वास योजनाओं की भी आवश्यकता है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button