जगदलपुर
मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत, आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

जशपुर। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मासूम बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद एसएसपी शशिमोहन सिंह के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त शोरगुल सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, जहां बच्ची गंभीर रूप से घायल हालत में मिली। स्थानीय लोगों ने फौरन बच्ची को उपचार के लिए कुनकुरी के हॉलीक्रॉस अस्पताल पहुंचाया, मगर इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना पर जशपुर पुलिस ने त्वरित संज्ञान लिया और आरोपी की तलाश में टीम गठित कर दबिश दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह घटना समाज में सुरक्षा और जागरूकता की आवश्यकता को फिर से उजागर करती है।