अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण

सुकमा | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र ठाकुर के द्वारा सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टरेट परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम एवं ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को देखा। उन्होंने स्ट्रांग रूम एवं ईवीएम वेयरहाउस की ड्यूटी में कार्यरत कर्मचारियों को सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर निर्वाचन पर्यवेक्षक केवल नाग और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
वहीं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों में भारतीय जनता पार्टी से धनीराम बारसे, हुंगाराम मरकाम, रमाकांत नायक, इंडियन नेशनल कांग्रेस से राजेश नारा, बहुजन समाज पार्टी से सोलोमन गोंडा, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस(जे) से पी प्रसाद राजू उपस्थित रहे।