अस्पताल में हैरान करने वाली चोरी! महिला मरीज के कपड़ों से सामान उड़ाया, गार्ड की हरकत वायरल

रायपुर। राजधानी रायपुर के एसीआई अस्पताल से एक बेहद चौंकाने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है। अस्पताल के आईसीयू के सामने बने कॉरिडोर में ड्यूटी पर तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड द्वारा महिला मरीज के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। यह घटना 25 जून की रात करीब 12:00 बजे की बताई जा रही है।
CCTV फुटेज में गार्ड की हरकत साफ तौर पर देखी जा सकती है, जिसमें वह कॉरिडोर में सो रही एक महिला मरीज के पास पहुंचता है और उसके ब्लाउज के अंदर रखे पर्स और मोबाइल को चोरी कर लेता है। गार्ड की यह हरकत अस्पताल के ही सुरक्षा कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।
वीडियो सामने आने के बाद आमजन में गुस्से का माहौल है और अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठने लगे हैं। लोग यह पूछ रहे हैं कि क्या हर रात मरीजों की इसी तरह सुरक्षा से खिलवाड़ होता है? चौंकाने वाली बात यह है कि इस घटना का खुलासा वीडियो सामने आने के बाद ही हो सका।
फिलहाल इस पूरे मामले में अब तक न अस्पताल प्रबंधन और न ही जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। अब देखना होगा कि इस गंभीर घटना पर क्या कार्रवाई की जाती है।