जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी की मौत, पत्नी और बच्चों के साथ पहलगांव गए थे घूमने

रायपुर/जम्मू-कश्मीर। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगांव इलाके में हुए आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया घायल हो गए। मिरानिया अपने परिवार के साथ पर्यटन पर निकले थे जब यह हमला हुआ। उन्हें गोली लगने की सूचना है और तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई
दिनेश मिरानिया रायपुर की समता कॉलोनी के निवासी हैं। वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे। यात्रा के दौरान पहलगांव में हुए आतंकी हमले की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई । उनके परिवार के अन्य सदस्यों के सुरक्षित होने की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
गृहमंत्री अमित शाह ने हमले की जानकारी मिलने के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर जाने की घोषणा की है। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
स्थानीय प्रशासन और केंद्र सरकार की ओर से घायलों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।