रायपुर

राजनांदगांव में 6.300 लीटर अवैध शराब सहित दोपहिया वाहन जब्त, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर | राजनंदगांव जिले में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए विभाग ने 6.300 बल्क लीटर अवैध शराब सहित एक दोपहिया वाहन जब्त किया है।

सहायक आयुक्त आबकारी  यदुनंदन राठौर ने जानकारी दी कि आबकारी उप निरीक्षक वृत्त चिचोला  राजकुमार कुर्रे और उनकी टीम जिसमे मुख्य आरक्षक  निजाम शाह,  अनिल सिन्हा एवं  भोजराज उइके शामिल थे, उन्होंने काकोड़ी से टिपानगढ़ रोड पर एक संदिग्ध दोपहिया वाहन को रोका। जांच के दौरान वाहन क्रमांक सीजी 08 एप 9619 पर सवार सुकालू यादव के कब्जे से महाराष्ट्र निर्मित देशी मदिरा संत्री के 70 नग कुल 6.300 बल्क लीटर शराब बरामद की गई। आरोपी को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अजमानतीय अपराध में गिरफ्तार किया और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि अवैध मदिरा विक्रय की रोकथाम के लिए जिले के होटल, ढाबों और मदिरा दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। सभी वृत्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे होटल-ढाबों की नियमित जांच करें और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पाए जाने पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करें।

जिला प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि वे अवैध शराब विक्रेताओं या परिवहन की जानकारी मिलने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें। इस प्रकार की जनभागीदारी से ही समाज को नशामुक्त और सुरक्षित बनाया जा सकता है। इस अभियान का उद्देश्य केवल अवैध व्यापार पर रोक लगाना ही नहीं, बल्कि लोगों को नशे के दुष्प्रभाव से बचाकर एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज की स्थापना करना है।

 

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button